Ayushman Card Apply: आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन (Registration) अप्लाई, Status, Download

Ayushman Card Apply – आयुष्मान भारत कार्ड अप्लाई, Ayushman Bharat Card नाम, आधार नंबर, फैमिली आईडी, PMJAY ID, आयुष्मान कार्ड अप्लाई, Ayushman Card Download की सभी जानकारी प्राप्त करें। बहुत ख़ुशी की बात हैं की अब आप Ayushman Card घर बैठे खुद के मोबाइल / लैपटॉप से ऑनलाइन बनवा सकते हैं।

सरकार द्वारा चलाई जा रही “आयुष्मान भारत योजना” गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को सालाना ₹5 लाख (Rs.500000) तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। इसका लाभ उठाने के लिए आपका “आयुष्मान कार्ड” (Ayushman Card) बनवाना जरूरी है। यहाँ Ayushman Card Online Apply करने के पूरी प्रोसेस Step by Step विस्तार से बताई गई हैं।

आयुष्मान कार्ड क्या हैं?

आयुष्मान भारत योजना, जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के नाम से भी जाना जाता है, भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को मुफ्त और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इस योजना के तहत रजिस्टर्ड लाभार्थियों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देश के चुनिंदा सरकारी और निजी अस्पतालों में प्रदान किया जाता हैं।

योजनाआयुष्मान भारत योजना | Ayushman Bharat Yojana
द्वारा लॉन्चभारत सरकार
द्वारा प्रबंधितNational Health Authority (NHA)
अधिकृत वेबसाइट/पोर्टलbeneficiary.nha.gov.in
pmjay.gov.in
आवेदनOnline

Ayushman Card Online Apply प्रक्रिया

यदि आप आयुष्मान कार्ड घर बैठे बनवाना चाहते हैं और उसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आप निचे बताएं गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें:

  • आयुष्मान कार्ड अप्लाई करने के लिए सर्वप्रथम अधिकृत पोर्टल beneficiary.nha.gov.in पर जाना हैं।
  • पोर्टल खुलने के बाद Beneficiary विकल्प को सेलेक्ट करें अपना Mobile Number दर्ज करें Auth Mod mein Mobile_OTP विकल्प चुने और OTP Sent करें।
  • मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करें और Login बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आप पोर्टल पर लॉग इन हो जायेंगे अब यहाँ Scheme सेक्शन में PMJAY विकल्प चुने इसके बाद State, Sub-Scheme में PMJAY, District का चयन करें और Search By में Aadhaar Number विकल्प सेलेक्ट करना हैं।
  • चुकी आपने आधार नंबर विकल्प सेलेक्ट किया हैं इसलिए अपना आधार नंबर दर्ज करें और सर्च विकल्प पर क्लीक करें। इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों के नाम का लिस्ट खुल जायेगा। अब इसमें Action सेक्शन में Ekyc आईकोन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आवेदक को अपना आधार Authenticate करना होगा। इसके लिए आधार नंबर दर्ज करना हैं और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दो ओटिपी प्राप्त होगा उसे दर्ज करके सत्यापित करना हैं और Authenticate बटन पर क्लिक करना हैं। इतना करने पर आवेदक का आधार ऑथेनटीकेट हो जायेगा।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आवेदक का फोटो अपलोड करना हैं।
  • उसके बाद निजी जानकारी जैसे Mobile Number, जन्म तिथि, घर के मुखिया से सम्बन्ध, पिन कोड, राज्य, डिस्ट्रिक्ट, शहरी या ग्रामीण, सब-डिस्ट्रिक्ट, गाँव का नाम दर्ज करके Submit विकल्प पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपका e-KYC पूरा हो जायेगा और आपका आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो जायेगा। जिसे कुछ समय बाद आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

Visit the official Portal
beneficiary.nha.gov.in
pmjay.gov.in

Important Links

>> Ayushman Card Apply>> Ayushman Card Download
>> Ayushman Card Status>> Ayushman Card List
>> Ayushman Card Eligibility>> Ayushman Card Hospital List